Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Saturday 13 July 2013

उच्च प्राइमरी में 29,334 शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी -

जिलेवार विज्ञापन 19 अगस्त को -

  • पंजीकरण व ई-चालन जमा होंगे 22 अगस्त से
  • ऑनलाइन आवेदन ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से
  • आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर
  • मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 30 सितंबर
  • चयनितों की काउंसलिंग 4 अक्तूबर से
  • मेडिकल जांच काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक
  • चयनितों की तैनाती मेडिकल के दो दिन बाद
  • प्रदेश में पांच साल से रहने वाले ही कर सकेंगे आवेदन
  • निशक्तों को आवेदन शुल्क से छूट
  • तीन साल की सेवा के बाद ही बन सकेंगे प्रधानाध्यापक
  • चयन के बाद होगा प्रशिक्षण
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षक रखने के लिए 22 अगस्त से ऑनलाइन 
पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सूबे में पांच साल से रहने वाले ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 23 सितंबर तक किए जा सकेंगे। 
चयन प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर 
दिया है। जारी शासनादेश के मुताबिक विज्ञान के 14,667 और गणित के 14,667 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती होगी। बीएससी 
करने वाले टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीएड डिग्रीधारक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए 21 से 35 वर्ष 
की आयु वाले पात्र होंगे। अभ्यर्थी किसी भी जिले से आवेदन कर सकेंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों 
को आयु सीमा में 5 वर्ष की तो निशक्तों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों को सेवाकाल के हिसाब से छूट दी जाएगी।
  • चयन के बाद होगा प्रशिक्षण
चयन के बाद अभ्यर्थियों को 21 दिन का प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण वरिष्ठता क्रम पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 
दिया जाएगा। चयन के लिए डायट प्रवक्ता की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। बीएसए सदस्य सचिव, राजकीय इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य 
व एक भाषा विशेष सदस्य होंगे।
  • तीन साल की सेवा के बाद ही बन सकेंगे प्रधानाध्यापक
सीधी भर्ती वाले शिक्षकों को प्राइमरी स्कूलों में प्रधानाध्यापक नहीं बनाया जाएगा। पदोन्नति के लिए सीधी भर्ती और प्राइमरी से पदोन्नति 
पाकर आने वालों की वरिष्ठता सूची बनाई जाएगी। तीन वर्ष की सेवा के बाद प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति दी जा सकेगी।











No comments:

Post a Comment